लापरवाहीपूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने क़े मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी : दो मामलो में प्रकरण किये गए दर्ज.!

लापरवाहीपूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग बाधित किये जाने क़े मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी : दो मामलो में प्रकरण किये गए दर्ज.!

January 17, 2025 Off By Samdarshi News

अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आम नागरिकों के हित में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि लोकमार्ग में भारी वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहनों को सड़कों के किनारे या आसपास खड़ी कर दिया जाता हैं, जिससे आम नागरिकों को यातायात की समस्या के साथ आमजनों के जीवन में संकटापन्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे मामलों में सख़्ती से निपटने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही करते हुए थाना मणीपुर द्वारा लोकमार्ग में खड़े भारी वाहनों पर 02 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं।

वाहन चालकों द्वारा लापरवाहीपूर्वक खतरनाक ढंग से लोकमार्ग में भारी वाहन खड़ी कर लोकमार्ग बाधित करने पर थाना मणीपुर अंतर्गत आर.के. पेट्रोल पम्प के सामने से आरोपी (01) कमलेश कुमार यादव उम्र 32 वर्ष साकिन हरिगाव थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर आरा बिहार द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक एमपी/66/जेड सी /8699 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 22/25 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया हैं। थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में थाना मणीपुर अंतर्गत आर. के. पेट्रोल पम्प के सामने से आरोपी (02) नसीम अंसारी उम्र 37 वर्ष साकिन निमियाडीह थाना गढ़वा जिला गढ़वा झारखण्ड द्वारा भारी वाहन ट्रक क्रमांक सीजी/30/जी/9221 खड़ी करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 23/25 धारा 285 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया हैं। दोनों मामलों में पुलिस टीम द्वारा लोकमार्ग में खड़ी भारी वाहनों को जप्त किया गया हैं, उसके साथ ही मामले के आरोपियों को प्रकरण सदर में पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।