जशपुर : बगीचा एसडीएम ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, किसानों और गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर विशेष जोर

जशपुर : बगीचा एसडीएम ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, किसानों और गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर विशेष जोर

January 17, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर, 17 जनवरी 2025/ तहसील कांसाबेल में विभिन्न विभागों के प्रमुखों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बगीचा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रितुराज बिसेन ने की। बैठक में अपार आईडी, भू-अर्जन, हाथी विचरण, जाति प्रमाण पत्र, किसान रजिस्ट्रेशन, किसान किताब, पंचायत चुनाव, और गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  1. आवेदन निपटान में तेजी: श्री बिसेन ने अधिकारियों को सभी प्राप्त आवेदनों का गंभीरता और प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  2. किसानों के मुद्दे: किसानों के रजिस्ट्रेशन और किसान किताब से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करने की हिदायत दी गई।
  3. गणतंत्र दिवस तैयारी: गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई।
  4. हाथी विचरण से बचाव: क्षेत्र में हाथी विचरण से जुड़ी समस्याओं और उनकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया।
  5. पंचायत चुनाव: आगामी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से आयोजित करने की योजना पर मंथन किया गया।

श्री बिसेन ने अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान समय पर किया जाए और विकास कार्यों में कोई लापरवाही न हो। साथ ही उन्होंने समस्त विभागों को आपसी समन्वय से काम करने का आग्रह किया।

इस समीक्षा बैठक से क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों को गति मिलने और जनता के मुद्दों का त्वरित समाधान होने की उम्मीद है।