ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक शुरू
January 19, 2025रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई। इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े अहम मुद्दों, आगामी योजनाओं और बजट प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, और अधोसंरचना से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट प्रस्तावों और नीतिगत फैसलों को भी अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।
बैठक के एजेंडे में कृषि क्षेत्र में नई योजनाओं का शुभारंभ, औद्योगिक विकास के लिए प्रोत्साहन योजनाएं और रोजगार सृजन के लिए नई नीतियां शामिल हो सकती हैं।