अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी : सरगुजा पुलिस की इंड टू इंड कार्यवाही जारी, पूर्व के मामले में शामिल खरीददार आरोपी उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार
January 19, 2025गत वर्ष थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 440000/- रुपये किया गया बरामद।
आरोपियों द्वारा पैसा मिलाकर उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीदी कर उत्तरप्रदेश ले जाकर खपाने की थी योजना।
अम्बिकापुर/ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों पर लगातार इंड टू इंड कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 15/08/24 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि दो संदिग्ध युवक अपने ट्रॉली बैग एवं लाईनदार बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर नया बस स्टैंड रैन बसेरा अम्बिकापुर के अंदर बनारस जाने वाली बस का इंतज़ार कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दोनों आरोपियों (01) दिनेश पासवान उर्फ़ छोटन आत्मज निठोहर पासवान उम्र 30 वर्ष साकिन (02) प्रदीप पासवान उर्फ़ अलोक आत्मज मिश्री पासवान उम्र 20वर्ष दोनों साकिन मचवन पोस्ट तियरा थाना शाहबगंज जिला चंदौली उत्तरप्रदेश अम्बिकापुर के कब्जे से कुल 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 04 लाख 40 हजार रुपये जप्त किया गया था।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि ग्राम तियरा थाना साहबगंज चंदौली उत्तरप्रदेश निवासी मोनू उर्फ़ प्रदीप यादव के साथ पैसा मिलाकर एवं मोनू उर्फ़ प्रदीप यादव के सम्पर्क पर उपरोक्त गांजा उड़ीसा से क्रय कर अम्बिकापुर लाकर उत्तरप्रदेश ले जाना एवं मामले में शामिल आरोपी मोनू उर्फ़ प्रदीप यादव द्वारा उक्त मादक पदार्थ की बिक्री किये जाने हेतु ले जाना स्वीकार किया गया, प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से पूर्व में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 547/24 धारा 20(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।
मामले में शामिल अन्य आरोपी मोनू उर्फ़ प्रदीप यादव का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, प्रकरण में आरोपी के सम्बन्ध में तकनिकी सहायता प्राप्त कर मामले में शामिल आरोपी मोनू उर्फ़ प्रदीप यादव की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (03)प्रदीप यादव उर्फ़ मोनू उम्र 38 वर्ष साकिन तियरा थाना शाहबगंज जिला चंदौली उत्तरप्रदेश का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ पैसा मिलाकर दोनों आरोपियों को उड़ीसा भेजकर अपने सम्पर्क पर अवैध मादक पदार्थ गांजा क्रय कर मंगाया जाना एवं बाद में बेचने की योजना होना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार,सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक रमन मंडल, मंटू लाल गुप्ता, शिवकुमार राजवाड़े सक्रिय रहे।