विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से सौजन्य भेंट : विधानसभा में प्रबोधन के लिए दिया आमंत्रण !
January 20, 2025राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ आने का न्यौता किया स्वीकार, अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह में महामहिम पहुँचेंगी छत्तीसगढ़ विधानसभा.
नई दिल्ली/रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस विशेष अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने की जानकारी देते हुए माननीय राष्ट्रपति महोदया को राज्य के विकास और संस्कृति से अवगत कराया व छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महामहिम राष्ट्रपति जी को आगामी अप्रैल माह में विधानसभा में प्रबोधन के लिए आमंत्रित किया। जिस पर राष्ट्रपति महोदया ने स्वीकृति प्रदान की है, इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि “राष्ट्रपति महोदया की उपस्थिति छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए प्रेरणादायक होगी और राज्य की जनता के लिए गौरव का विषय बनेगी।”