जशपुर क्राइम : शराब के नशे में पंडरापाठ क्षेत्र में दो पतियों ने की अपनी पत्नियों की हत्या

जशपुर क्राइम : शराब के नशे में पंडरापाठ क्षेत्र में दो पतियों ने की अपनी पत्नियों की हत्या

January 21, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर/ जिले के पंडरापाठ क्षेत्र में दो पतियों ने शराब के नशे में अपनी पत्नियों की हत्या कर दी। ये दोनों हत्याएं पारिवारिक विवाद और नशे की वजह से हुई हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहला मामला ग्राम कामारिमा माझापारा चौकी पंडरापाठ का है, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.01.25 को प्रमोद राम पिता मटकू राम उम्र 24 वर्ष निवासी माझापारा कामारीमा चौकी पंडरापाठ ने ग्राम कोटवार व गांव के अन्य साथियों के साथ चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.01.25 को उसका जीजा आरोपी राकेश राम पिता परशु राम उम्र 25 वर्ष जाति कोरवा निवासी कामारीमा माझापारा व उसकी दीदी मृतका सरस्वती बाई दोनो उसके घर मेहमान आए थे, उसके घर में हड़िया शराब पिए, फिर शाम को 5 से 6 बजे के लगभग अपने घर चले गए।

दूसरे दिन दिनांक 20. 01.25 की सुबह उसके गांव का चाचा जेठू राम ने प्रार्थी के घर आकर बताया कि तुम्हारी दूसरी दीदी ननहरी बाई के साथ मृतिका सरस्वती बाई के घर आए थे और देखा कि वह अपने घर में जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी है, उसके ऊपर कम्बल ढका हुआ था, कम्बल को हटा कर देखा तो उसके गले में खरोंच व चोट के निशान थे, उसके 5 वर्षीय नाबालिक पुत्र से पूछा तो उसने बताया कि उसके पिता राकेश राम द्वारा रात्रि में उसकी मां सरस्वती बाई से मारपीट किया जा रहा था।

रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा तत्काल कारवाही करते हुए घटनास्थल जाकर जांच पंचनामा करते हुए, डॉक्टर से शव का पोस्टमार्टम कराया गया, डॉक्टर द्वारा दिए गए शार्ट पीएम रिपोर्ट में मार पीट व गला दबाने से मृत्यु होना लेख करने पर आरोपी राकेश राम पिता परशु राम उम्र 25 वर्ष निवासी कामारीमा माझापारा चौकी पंडरापाठ के विरुद्ध हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात के के कुछ ही घंटों में आरोपी राकेश राम की गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह दो दिनों से खाना नही खाया था, घटना दिनांक की रात्रि खाना बनाने को लेकर उसका अपनी पत्नी सरस्वती बाई से विवाद होने पर नशे में होने के कारण हाथ मुक्का व डंडे से मारपीट करते हुए गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा।

वहीं दूसरा मामला ग्राम सरधापाठ, पकरीपानी चौकी पंडरापाठ क्षेत्र का है जहां आरोपी पति ने पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका सरिता बाई पति शनि राम उम्र 26 वर्ष निवासी कुर्हटेपना थाना बगीचा जो की विगत एक वर्ष से अपने मायके सरधापाठ में ही रहती थी, तथा उसका पति आरोपी शनि राम पिता नानराम उम्र 27 वर्ष निवासी कुर्हटेपना थाना बगीचा, सीतापुर जिला सरगुजा में काम करता था व बीच बीच में सरधापाठ अपनी पत्नी सरिता बाई से मिलने आता रहता था। दिनांक 18.01.25 से ही आरोपी सरधापाठ आया हुआ था, कि दिनांक 20.01.25 की दरम्यानी रात में मृतिका सरिता बाई द्वारा अपने पति आरोपी शनि राम को बोला गया कि मुझे छोड़ दो, मैं किसी और से शादी करना चाहती हूं, जिस बात को लेकर आरोपी नाराज हो गया, व मारपीट करते हुए वीभत्स तरीके से अपनी पत्नी सरिता बाई की हत्या कर दी।

पुलिस द्वारा आरोपी शनि राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम जांच विवेचना की कार्यवाही की जा रही है।