टीटीएल क्रिकेट प्रतियोगिता : पुलिस फाइटर ने जीता फाईनल मैच…डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दी जीत की बधाई…नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित.

टीटीएल क्रिकेट प्रतियोगिता : पुलिस फाइटर ने जीता फाईनल मैच…डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने दी जीत की बधाई…नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित.

January 21, 2025 Off By Samdarshi News

सूरजपुर : विश्रामपुर में आयोजित टीटीएल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने वाली विजेता पुलिस फाइटर की टीम को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जीत की बधाई दी तथा पूरी टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस फाइटर व एकेडमिक ईगल के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस फाईटर की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर फाईन मैच को 13 रनों से अपने नाम किया।

सोमवार 20 जनवरी 2025 को विजेता टीम जिला पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां डीआईजी व एससपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने टीम की हौसला अफजाई करते हुये जीत की बधाई दी और कहा कि खेलकूद व व्यायाम हमारे शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिये जरुरी है। व्यस्त दिनचर्या में खेलकूद मानसिक स्ट्रेस को दूर करता है तथा शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ देता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विभिन्न विभागों का आपस में उचित तालमेल व समन्वय भी बना रहता है।

Advertisements