बिलासपुर : रतनपुर में मछली मारने के दौरान बेजा कब्जे की जमीन पर विवाद… पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी से किया हमला..दोनों आरोपी गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.
January 21, 2025जमीन संबंधी विवाद पर आरोपी द्वारा कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक प्रहार.
गिरफ्तार आरोपी – 1. रामचंद्र ऊर्फ प्रफुल्ल शर्मा पिता जैतलाल शर्मा उम्र 54 वर्ष, 2. मयंक शर्मा पिता रामचन्द्र शर्मा उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी अकलतरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग..
बिलासपुर : दिनाँक 18 जनवरी 2025 को प्रार्थी अरविंद तिलकराज निवासी अकलतरी का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन-पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 18 जनवरी 2025 की सुबह प्रार्थी अपने घर में था, तभी प्रार्थी के चाचा रामपाल तिलकराज लहुलुहान अपने सायकल से घर आया और बताया कि ग्राम अकलतरी के बहराखार बंधी में मछली मारने के दौरान बेजा कब्जा शासकीय भूमि के विवाद को लेकर गाँव के रामचंद्र उर्फ प्रफुल्ल शर्मा अपने लड़का मयंक शर्मा के साथ मिलकर हत्या करने की नीयत से रामपाल के सिर पर कई बार कुल्हाड़ी से वार किया है। जिसको रोकने से रामपाल के हाँथ व कंधा में चोट लगा है। मारपीट करने से रामपाल वहीं बेहोश हो गया था। जिसको आरोपी लोग मरा हुआ समझकर वे लोग वहाँ से भाग गये। रामपाल के होश आने पर घर वापस आया है।
जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों के घर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, आरक्षक पवन सिंह, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा है।