जशपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज़, निर्वाचन अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण संपन्न
January 22, 2025जशपुर, 22 जनवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायतों हेतु मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायतों के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रक्रिया के दौरान रखी जाने वाली सावधानी एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए मतपत्र द्वारा मतदान प्रक्रिया, मतदान के समय रखी जाने वाली सावधानी एवं मतगणना प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के ने सभी अधिकारियों को मतदान और मतगणना के संबंध में जानकारी देते हुए संपत्ति विरूपण, चुनाव चिन्ह आबंटन, नामांकन प्रक्रिया, नाम वापसिंहेतु आवेदन, मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया, परिणामों की घोषणा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में एसडीएम नंदजी पांडेय, आकांक्षा त्रिपाठी, ऋतुताज बिसेन, ओंकार यादव सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 27 जनवरी से 3 फरवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे और नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा उपरांत 6 फरवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण हेतु मतदान क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी की प्रातः 7 से बजे से अपराह्न 03 बजे तक की जाएगी। मतदान के उपरांत मतदान केंद्र में मतगणना की जाएगी और खंड मुख्यालय स्तर पर की जाने वाली मतगणना प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण हेतु क्रमशः 18 फरवरी, 21 फरवरी, 24 फरवरी की प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
मतगणना उपरांत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत स्तर पर परिणाम प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण हेतु क्रमशः 19 फरवरी, 22 फरवरी और 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे से किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य स्तर पर परिणामों की घोषणा प्रथम द्वितीय और तृतीय चरण हेतु क्रमशः 20 फरवरी, 23 फरवरी और 25 फरवरी को की जाएगी।