निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जशपुर में होगा “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” का आयोजन, दिशा निर्देश जारी
January 23, 2025जशपुर 23 जनवरी 2025/ निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 25 जनवरी 2025 को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ ग्रहण पूर्वान्ह 11.00 बजे लिये जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देशानुसार जिन राज्यों में शनिवार अवकाश रहता है, वहाँ 24 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” का शपथ ग्रहण किया जाएगा तथा जहाँ शनिवार को अवकाश नहीं है वहाँ शपथ ग्रहण पूर्ववत् 25 जनवरी, 2025 को आयोजित होगा।
भारत निर्वाचन आयोग के उक्त निर्देश के परिपालन में छत्तीसगढ़ राज्य के कार्यालय जहां शनिवार अवकाश रहता है, वहां “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम 24 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस हेतु जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने भी इस संबंध निर्देशानुसार 24 जनवरी को शासकीय कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों को पूर्वाहन 11:00 राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।