उद्योगपतियों की तरह ही डीजल की वैट दर और बिजली दर में आम जनता को भी छूट दे – दीपक बैज

उद्योगपतियों की तरह ही डीजल की वैट दर और बिजली दर में आम जनता को भी छूट दे – दीपक बैज

January 23, 2025 Off By Samdarshi News

भाजपा सरकार महंगाई से राहत देने में भी भेदभाव कर रही है

रायपुर/23 जनवरी 2025। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई से राहत देने में भेदभाव कर रही है। उद्योगपतियों से डीजल में प्रति लीटर 17 प्रतिशत वैट चार्ज लिया जा रहा है। उद्योगपतियों को डीजल में प्रति लीटर 6.50 रु. की छूट दी जा रही है। वही आम जनता, किसान, छोटे मंझौल व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, बस मालिक, ट्रेक्टर मालिक, ऑटो, टेम्पो मालिको को 6.50 रु. की छूट से वंचित किया गया है। इनसे डीजल में प्रति लीटर 24 प्रतिशत की दर से वैट लिया जा रहा है। यह कैसा भेदभाव है? महंगाई से तो हर वर्ग पीड़ित है। हर वर्ग परेशान है और सरकार की जवाबदेही है। जब कोई नीति निर्धारित करता है तो उसका लाभ सर्वहारा वर्ग को मिलना चाहिए। उद्योगपतियों को बिजली दर में 1 रु. की छूट दी गई है, वही आम उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, बल्कि प्रदेश के आम उपभोक्ता महंगी बिजली दरों से परेशान है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों एवं खास वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है, यह प्रदेश के 3 करोड़ जनता के साथ अन्याय हैं। कांग्रेस सरकार ने छोटे जमीन खरीदने पर रजिस्ट्री में 30 प्रतिशत छूट जो गरीबों को और मध्यम वर्गों को दिया था, उस छूट को खत्म कर दिया गया है। छोटे प्लाट खरीद कर मकान बनाने वालों के सपनों को चूर किया है। छोटे प्लाट के रजिस्ट्री पर बैन लगा दिया है। किसानों को रबी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है। धान खरीदी में किसानों के साथ धोखा हुआ है। यह सरकार पूरी तरीका से आम वर्गों की सुख चैन की विरोधी है। सरकार तत्काल उद्योगपतियों को डीजल और बिजली दर में मिले छूट का लाभ आम लोगों के लिए भी लागू करें।

Advertisements