जशपुर: निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग टीम को मिली कार्य व दायित्वों की विस्तृत जानकारी, कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर प्रशिक्षण संपन्न
January 24, 2025 Off By Samdarshi Newsजशपुर 24 जनवरी 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार विगत दिवस 23 जनवरी को कलेक्ट्रेट के मंत्रणा सभा कक्ष में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग टीम की प्रशिक्षण सम्पन्न हुई।
निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग टीम को मास्टर ट्रेनर श्री डी.आर. राठिया द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान निर्वाचन व्यय के लिए गठित टीमों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में निर्वाचन व्यय लेखा के नोडल अधिकारी लोकेश्वर पैंकरा, सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती इरमा तिग्गा, नगरपालिका एवं नगर पंचायत निर्वाचन अंतर्गत निर्वाचन व्यय लेखा के समस्त प्रभारी अधिकारी, व्यय संपरीक्षक एवं लेखा दल के सदस्य उपस्थित थे।