भाजपा घोषणा-पत्र समिति की बैठक सम्पन्न : शहर विकास को समर्पित होगा भाजपा का घोषणा पत्र – अमर अग्रवाल

भाजपा घोषणा-पत्र समिति की बैठक सम्पन्न : शहर विकास को समर्पित होगा भाजपा का घोषणा पत्र – अमर अग्रवाल

January 24, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर : प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नगरीय निकाय चुनाव घोषणा-पत्र समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सह संयोजक-विधायक सुनील सोनी उपस्थित थे। बैठक में घोषणा-पत्र समिति के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और समिति के सदस्यों से सुझाव लिए गये।

समिति के संयोजक पूर्व मंत्री व विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि नगर निगमों के समग्र विकास के लिये हमारा घोषणा-पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। हमारी जीत नगरीय निकाय चुनाव में विशाल होगी। जिसे ध्यान में रखते हुए यह घोषणा-पत्र तैयार किया जा रहा है, जो शहरों के विकास के स्वरूप को समर्पित होगा। बैठक में पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, चन्द्रशेखर साहू, विधायक नीलकंठ टेकाम, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, प्रवक्ता दीपक म्हस्के, शशांक शर्मा, पूर्व महापौर सफीरा साहू, अंबिका यदु, उज्जवल दीपक, हेमंत पाणिग्रही सम्मिलित थे।

Advertisements