जशपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता संदेश: अतिरिक्त जिला न्यायधीश श्री जनार्दन खरे ने दिया संदेश, नए मतदाताओं और निर्वाचन कर्मियों का सम्मान

जशपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता संदेश: अतिरिक्त जिला न्यायधीश श्री जनार्दन खरे ने दिया संदेश, नए मतदाताओं और निर्वाचन कर्मियों का सम्मान

January 25, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

शासकीय रामभजन राय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जशपुर, 25 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज 25 जनवरी को शासकीय रामभजन राय एन. ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नए मतदाताओं, बूथ लेबल अधिकारियों एवं प्रोफेसर नोडल ऑफिसर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री जनार्दन खरे ने मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री जनार्दन खरे ने कार्यक्रम में नए मतदाताओं का उत्साहवर्धन करने के साथ ही मताधिकार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने जाति, धर्म, संप्रदाय, लिंग, वर्ग, समुदाय, भाषा के प्रभाव में आए बिना मतदान करने की सीख देते हुए अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि अच्छा प्रतिनिधि चुन कर आने से लोगों की समस्याओं का निराकरण बेहतर ढंग से कर पाएगा। न्यायधीश श्री खरे ने कहा कि छात्र आगे चलकर डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, आर्मी, नेता बनकर देश की सेवा करेंगे। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी समझ से मतदान का प्रयोग कर देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 6.84 लाख से अधिक मतदाता हैं। जिनमें 18 से 19 वर्ष के 12 हज़ार 353 मतदाता ऐसे है जो इस बार मतदान में भाग लेंगे। इन नवीन मतदाताओं में 5146 जशपुर विधानसभा, 3534 कुनकुरी विधानसभा, 3673 पत्थलगांव विधानसभा में आते हैं।

नए मतदाताओं, बी.एल.ओ., स्वीप नोडल अधिकारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम में नए मतदाता अरुण राम, राजमुनी बाई, रंजना एक्का, उमा बाई, निकिता बेक, काजल कुमारी को बैच और वोटर आईडी कार्ड प्रदान किया गया। इसके साथ ही स्वीप नोडल अधिकारी श्री . डी. आर. राठिया, बी.एल.ओ. के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रीमती रेणु भगत, श्रीमती कमला बाई, श्रीमती नन्द कुमारी तिग्गा को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सहायक अधीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद चौहान, सहायक प्रोग्रामर श्री प्रशांत गौर, सहायक श्रीमती रश्मि सिंह, श्री दीपक राम सहित 18 कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री जनार्दन खरे, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, वनमण्डलाधिकारी श्री जितेंद्र उपाध्याय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. आर. बैरागी, वनविभाग के एसडीओ श्री करण सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं, सहित निर्वाचन के कार्य में शामिल कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements