जशपुर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न: ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित, दुर्घटना रोकने के लिए रम्बल स्ट्रीप और यातायात साइन बोर्ड लगाने के निर्देश
January 25, 2025एसएसपी शशी मोहन सिंह ने जिले के ब्लैक स्पाट एरिया की दी जानकारी
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
जशपुर 25 जनवरी 25/ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 35 वा राष्टीय सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 24 जनवरी 2025 के दौरान जिले में चलाये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एस एस पी श्री शशी मोहन सिंह उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का आग्रह किया है। साथ ही धीरे वाहन चलाने की अपील की हैं। उन्होंने कहा धीरे चले और सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे। उन्होंने ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालान की कार्रवाई करने और जुर्माना वसूली करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने दुर्घटनाजन्य क्षेत्र बालाछापर चौक,लोरो घाट और मंदिर के पास पर्याप्त संख्या में रम्बल स्ट्रीप, गो स्लो , धीरे चले, ढलान के बोर्ड लगाने के निर्देश नेशनल हाईवे के अधिकारियों को दिए हैं।इसके साथ ही मंदिर के पास ढलान में अति दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप की उंचाई बढ़ाने और पूरे लोरोघाट के टर्निंग प्वाइंट पर साइड वाला और गो स्लो के साथ अन्य जरूरी चीज की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित आवागमन के साधन के लिए जरूरी उपाय अनिवार्य रूप से करें ताकि दुर्घटना को रोका जा सके कलेक्टर ने सभी एसडीएम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक लेकर पेट्रोल पम्प के पास और सड़क के सामने वाहन खड़ा नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ पेट्रोल पंप में सी सी टी कैमरा, महिला और पुरुष शौचालय की व्यवस्था और शौचालय की नियमित साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए हैं।
एस एस पी श्री शशी मोहन सिंह ने बताया कि घोलेंगे स्कूल के पास जेब्रा क्रॉसिंग, रम्बल स्ट्रीप, स्कूल बोर्ड और धीरे चले,गो स्लो का बोर्ड लगाने की विशेष आवश्यकता है।
इसी प्रकार दुर्घटना जन्य ब्लैक स्पाट पतराटोली,दुलदुला बालाछापर ,खटंगा, भिंजपुर जशपुर का जरिया, गम्हरिया, कांईकछार , कुनकुरी विकास खंड चराई डांड, सलियाटोली, तपकरा का केरसई में भी दुर्घटना को रोकने के लिए जरूरी उपाय करना होगा और जहां जहां रम्बल स्ट्रीप, गो स्लो, स्पीड लिमिट बोर्ड आदि अन्य जरूरी उपाय करना विशेष जरूरी है ताकि दुर्घटना को रोका जा सके। इसी प्रकार दुर्घटना जन्य क्षेत्र कोतबा रेंचुंआ घाट चौकी पत्थलगांव मुंडा पारा और कांसाबेल विकास खंड के बूड़ा डांड के पास साइन बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप लगाने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 400 गाड़ियों में रेडियम लगाया गया है। इसके साथ ही 222 सड़क सुरक्षा मितान को प्रशिक्षण रायपुर में दिया गया है। जिनके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी और हैल्मेट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बैठक में स्कूल एवं कालेज में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम, हेलमेट रैली, स्कूली बसों और आटों वाहन का फिटनेस चेक , यातायात जागरूकता रैली, हाट बाजार में अंजोर रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान, लाइसेंस शिविर, बिना नम्बर वाले वाहनों में नम्बर लिखवाना, व्यावसायिक माल वाहक वाहनों में रेडियम पट्टी, दुर्घटना में कमी लाने हस्ताक्षर अभियान, दुर्घटना जन्य क्षेत्र में यातायात जागरूकता अभियान, , पैदल यात्रियों को रोड़ क्रास करने के बारे में जानकारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, उप पुलिस अधीक्षक और यातायात प्रभारी जशपुर श्रीमती मंजूलता बाज, एसडीएम जशपुर श्री ओंकार यादव कुनकुरी एसडीएम श्री नन्द जी पांडे डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के,परिवहन अधिकारी श्री विजय निकुंज और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।