कलेक्टर ने स्कूल और कालेज के 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही  करने के दिए निर्देश.

कलेक्टर ने स्कूल और कालेज के 100 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ का विक्रय करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही  करने के दिए निर्देश.

January 25, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

जशपुर. 25 जनवरी 2025 : जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की आज कलेक्ट्रेट सभा-कक्ष में संयुक्त बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री रोहित व्यास और एसएसपी श्री शशी मोहन सिंह उपस्थित थे। जिले में नशा-मुक्ति अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि स्कूल और कालेज के 100 मीटर के दायरे में पान दुकान या कोई गुटका, सिगरेट या मादक पदार्थ विक्रय करते पाए जाते हैं तो ऐसे दुकानों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में वर्तमान में दुकान संचालित हो रहे हैं तो उनकी जानकारी देने वालों को 26 जनवरी और 15 अगस्त में पुरस्कृत भी किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले में नशा-मुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है और 15 सीट की व्यस्था है और 30 दिन का कोर्स होता है। कलेक्टर ने कहा नशा-मुक्ति अभियान के टोल फ्री नंबर का ग्राम पंचायत में दिवाल-लेखन करवाने के निर्देश दिए हैं और लोगों को उनकी जानकारी भी देने के लिए कहा है। मेडिकल दुकान में अवैध रूप से कफ शीरप, कैप्सूल, टेबलेट विक्रय करते पाए जा रहे हैं तो ऐसे मेडिकल स्टोर पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी श्री शशी मोहन सिंह ने बैठक में बताया कि जिले में मादक पदार्थ के अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है और जप्त वाहनों को राजसात किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को खेल प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा शामिल करने के लिए कहा ताकि युवा नशापान से दूर रह सकें। उन्होंने बताया कि अवैध धान परिवहन करने वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की गई है। स्कूलों और कालेजों में भी अभियान चलाने के लिए कहा है। उन्होंने अवैध शराब परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements