जशपुर में विधि से संघर्षरत आरोपी बालक ने जंगल में नाबालिग के साथ दो दिन तक किया दुष्कर्म…पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा बाल संप्रेषण गृह.

जशपुर में विधि से संघर्षरत आरोपी बालक ने जंगल में नाबालिग के साथ दो दिन तक किया दुष्कर्म…पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा बाल संप्रेषण गृह.

January 28, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25 जनवरी 2025 को चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत एक गांव की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने घर में अपने माता-पिता के साथ रहती है, दिनांक 22 जनवरी 24 की रात्रि को उसके माता पिता, घर से कुछ ही दूरी पर स्थित भैंस बथान में गए थे, व वहीं सो गए। इस दौरान प्रार्थिया घर में अकेली थी, तभी उसी के गांव का एक विधि से संघर्षरत बालक उसके घर में घुस कर चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए जंगल की ओर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया फिर प्रार्थिया को दो दिनों तक अपने साथ जंगल में ही रखा। प्रार्थिया की मां के द्वारा अपनी नाबालिग बेटी की खोजबीन करते हुए, प्रार्थिया को विधि से संघर्षरत बालक के घर से वापस लाई।