छत्तीसगढ़ में गूंजेगा खेलों का शंखनाद, नेशनल गेम्स के आयोजन का संकल्प – सांसद बृजमोहन

छत्तीसगढ़ में गूंजेगा खेलों का शंखनाद, नेशनल गेम्स के आयोजन का संकल्प – सांसद बृजमोहन

January 29, 2025 Off By Samdarshi News

सांसद बृजमोहन ने नेशनल गेम्स के खिलाड़ियों को दिया किट

रायपुर 29 जनवरी/ छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में भाग लेने जा रही राज्य की विभिन्न खेल टीमों को किट वितरण कर खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कालिरियपायट्टू में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रदेश की खिलाड़ी को सुश्री मिशा सिंधु को बधाई देते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण बताया। 

 इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से  खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए समर्पित रही है। उनके खेल मंत्री कार्यकाल के दौरान खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, सरकारी नौकरी तथा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में अतिरिक्त अंक देने की पहल की गई थी। रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम और हॉकी स्टेडियम का निर्माण भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेलों में भाग लेना होता है, जिससे अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को कम से कम एक खेल अवश्य अपनाने के लिए प्रेरित करें। 

श्री अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में नेशनल गेम्स के आयोजन किया जाएगा जिसके लिए वो दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री और संघ के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। जिससे राज्य के खिलाड़ियों को अपने घरेलू मैदान पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। 

इस अवसर पर विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य डॉ. अतुल शुक्ला, श्री रूपेंद्र सिंह चौहान, डॉ. कार्मिष्ट शंभरकर, श्री विजय अग्रवाल सहित संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में हैंडबॉल, कबड्डी महिला, जूडो, कुश्ती, एथलेटिक्स, फेंसिंग और जिम्नास्टिक्स के खिलाड़ियों को किट वितरित की गई।