दोपहिया वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

दोपहिया वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

January 30, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर. 30 जनवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी भोला प्रसाद साकिन नमनाकला दत्ता कॉलोनी थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2025 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी घटना दिनांक 16 जनवरी 2025 को अपनी मोटर सायकल हौंडा शाइन क्रमांक सीजी/16/सीएम/5720 से जिला अस्पताल अम्बिकापुर में अपना चेक-अप कराने आया था और प्रार्थी अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा कर अंदर चला गया था। चेक-अप कराने के बाद प्रार्थी बाहर वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटर सायकल खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था, आस-पास पता तलाश किया जो पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के  मोटर सायकल को चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 24/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर मुखबीर तैनात किये गए थे, पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झग्गड़पुर निवासी संतोष अपने गांव में एक चोरी की मोटर सायकिल लेकर घुम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदेही संतोष को पकड़ कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम संतोष आत्मज वासुदेव उम्र 23 वर्ष साकिन झग्गड़पुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में हिकमत अमली से पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को जिला अस्पताल अम्बिकापुर के सामने खड़े एक होण्डा साईन मोटर सायकिल की चोरी करना स्वीकार किया गया एवं उक्त चोरी किये हुए वाहन को ग्राम कण्ड्ररजा में छुपा कर रखना बताया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया मोटर सायकल कुल कीमत लगभग 50 हजार रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपी द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किये जाने पर और अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।