
धारदार चाकू के साथ आरोपी केशव वर्मा गिरफ्तार… आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
January 30, 2025आरोपी केशव वर्मा के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 25, आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध.
गिरफ्तार आरोपी – केशव वर्मा पिता बलदाऊ वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 मुक्तिधाम के पीछे साहू पारा धरसींवा थाना धरसीवा रायपुर.
रायपुर. 30 जनवरी 2025 : इस प्रकार है कि दिनांक 30 जनवरी 2025 को थाना खमतराई को सूचना मिली कि टिम्बर मार्केट पार्किंग के पास भनपुरी में एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर लहराते हुये आम लोगों को डरा धमका रहा है।
इस सूचना पर घटना-स्थल में जाकर घेराबंदी कर आरोपी केशव वर्मा पिता बलदाऊ वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 मुक्तिधाम के पीछे साहू पारा धरसींवा थाना धरसीवा को पकड़ कर आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी केशव वर्मा के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 25, आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।