जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में किया ध्वजारोहण
January 26, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर जशपुर में ध्वजारोहण किया और सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई=एल=ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, डिप्टी कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्रणा सभाकक्ष में छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अधिकारियों कर्मचारियों ने देश भक्ति से संबंधित भाषण, गीत और कविता प्रस्तुत किए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा है। ताकि जिले का नाम और रोशन हो सके।