थाना रमकोला पुलिस ने कराई क्रिकेट प्रतियोगिता : रमकोला व बड़वार के बीच हुआ फाईनल मैच…जिसमें रमकोला हुई विजयी.

थाना रमकोला पुलिस ने कराई क्रिकेट प्रतियोगिता : रमकोला व बड़वार के बीच हुआ फाईनल मैच…जिसमें रमकोला हुई विजयी.

February 2, 2025 Off By Samdarshi News

सूरजपुर : सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में आम नागरिकगणों को पुलिस से जोड़ने की दिशा में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में थाना रमकोला पुलिस के द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता के सभी मैच ग्राम बड़वार में खेले गए जिसमें रमकोला क्षेत्र के 16 गांव की टीम ने हिस्सा लिया।

क्रिकेट मैच का फाईनल मुकाबला शनिवार 01 फरवरी 2025 को हुआ जिसमें ग्राम रमकोला एवं बड़वार की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रमकोला की टीम ने 15 रनों से मैच अपने नाम किया। थाना प्रभारी रमकोला हीरालाल साहू ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों के अलावा काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में शामील सभी खिलाड़ियों को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि आम जनता के सहयोग से समाज में भयमुक्त, अपराध मुक्त वातावरण निर्मित हो और लोग पुलिस को अपना मित्र समझें। खेल का स्थान जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। हमे खेल भावना से खेलना चाहिए। इस आयोजन से पुलिस 16 गांवों के करीब 7000 लोगों के सीधे सम्पर्क में आई है, जिन्हें सुरक्षा, यातायात नियमों एवं कानून संबंधी कई विषयों को लेकर जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को नशा से दूर रखने, खेल एवं स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होने तथा नशे की बुराई से मजबूती से लड़ने की पहल को लेकर पुलिस के द्वारा ‘‘नवजीवन’’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जुड़कर नशा न करने न करने देने, नशा मुक्त समाज बनाने में सहभागिता देने की अपील की।