जशपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज ने जशपुर में ध्वजारोहरण कर परेड की सलामी ली

January 26, 2022 Off By Samdarshi News

कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारीकर्मचारियों को किया गया सम्मानित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जशपुर जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जशपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव लोक निर्माण गृह जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन विभाग श्री चिन्तामणी महाराज द्वारा ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्री विनय भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, कलेक्टर श्री रितेष कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, सीआरपीएफ कमांडेंट श्री संजीव कुमार, वनण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जावध, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, एसडीएम श्री बालेश्वर राम, डिप्टी कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, सागर यादव, अजय गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, अनिल किस्पोट्टा, सूरज चौरसिया, अमित महतो, मनमोहन भगत जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

संसदीय सचिव ने जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए उत्कृष्ठ कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 23 कर्मचारियों को, पुलिस विभाग के 09 कर्मचारी, राजस्व के 05 कर्मचारी, जिला पंचायत के 05 कर्मचारी, खनिज विभाग के 01 कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के 05 कर्मचारी, नगर सेना के 05 कर्मचारी, शिक्षा विभाग के 11 कर्मचारी, खेल विभाग से 07 और छ.ग. राज्य आजीविका मिशन बिहान के 04 कर्मचारी कुल 75 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।