गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा : अपहरण और मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों पर सरगुजा पुलिस का शिकंजा : अपहरण और मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार… भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

February 3, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर. 03 फरवरी 2025 : आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मनोज कुमार गुप्ता साकिन खरसिया नाका थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2025 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 26 जनवरी 2025 को प्रार्थी का लड़का पंकज गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बाबूपारा यादव टी स्टाल के पास खड़ा था, तभी नमनाकला खटिकपारा निवासी चंदन सोनकर एवं उसके साथी कार से मौक़े पर आकर प्रार्थी के लड़के पंकज गुप्ता से रूपये पैसे का मांग करने लगे तथा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौज करते हुए जबरन खींच कर कार क्रमांक सीजी/15/डीपी/7440 में बैठाने का प्रयास करने लगे। आस पास के लोगों को हो हल्ला कर बुलाने पर आरोपीगण प्रार्थी के लड़के को मौक़े पर ही छोड़ कर भाग गये हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 31/25 धारा 296,119 (1),351 (3), 3 (5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर गवाहों का कथन लेख किया गया एवं पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में शामिल आरोपी चंदन सोनकर को घटना में प्रयुक्त सफ़ेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी/15/डीपी/7440 के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम (01) चंदन सोनकर पिता स्व. नंदू सोनकर उम्र 30 वर्ष साकिन नमनाकला खटिक मोहल्ला थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक को अपने साथी गोलू सोनकर एवं एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर प्रार्थी के लड़के पंकज गुप्ता से पार्टी करने के लिए रुपये पैसों की मांग करना बताया, पैसा नहीं देने पर प्रार्थी के लड़के से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाँथ-मुक्का से मारपीट कर जबरदस्ती खींच कर अपने कार क्रमांक सीजी/15/डीपी/7440 में बैठाने का प्रयास करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डीजायर कार सीजी/15/डीपी/7440 जप्त किया गया हैं।

आरोपी के बयान के आधार पर मामले में शामिल आरोपी गोलू सोनकर की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम (02) गोलू सोनकर पिता अमरिकन सोनकर उम्र 23 वर्ष साकिन नमनाकला खटिक मोहल्ला थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, मामले में शामिल एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जिसका पता तलाश किया जा रहा हैं, फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा। गिरफ्तार आरोपीगण आपराधिक किस्म के युवक हैं जो गुट बनाकर लड़ाई-झगड़ा, मारपीट करने के आदी हैं, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Advertisements