रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता : पेट्रोलिंग के दौरान कोरबा का शातिर चोर रायपुर में गिरफ्तार…1.50 लाख का चोरी का माल बरामद…की गई कार्यवाही.

रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता : पेट्रोलिंग के दौरान कोरबा का शातिर चोर रायपुर में गिरफ्तार…1.50 लाख का चोरी का माल बरामद…की गई कार्यवाही.

February 3, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 03 फरवरी 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री केसरी नंदन नायक के पर्यवेक्षण में अपराधों पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना मौदहापारा पुलिस को एक कोरबा के शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली हैl

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि आज थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन हमराह स्टॉफ के साथ पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे, इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता फिरता हुआ दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ने पर अपना नाम ओमप्रकाश मानिकपुरी बताया, जिससे पूछताछ करने पर बताया कि वह थाना कुसमुंडा कोरबा क्षेत्र में चोरी कर चोरी का सामान को बेचने के लिए रायपुर आया था।

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सोने का नेकलेस 01 नग, सोने का झुमका 01 जोड़ी, सोने की बाली 01 जोड़ी, सोने का आर्टिफिशियल अंगूठी 01नग, सोने का मांग टीका 01नग, सोने का लॉकेट माला जिसमें 08 नग मोती लगा है, चांदी का पायल 07 नग, चांदी का सिंदूर रखने का डिब्बा 01नग, चांदी का दिया 02 नग, चांदी का बिछिया 02 जोड़ी, चांदी का चम्मच 02 नग, चांदी का कटोरी दोनों, चांदी का चूड़ी बच्चों का 5 जोड़ी, चांदी का चाबी गुच्छा 02, चांदी का सिक्का 01 नग, ₹207 का सिक्का तथा चोरी के पैसों से खरीदे गए 01 नग ओप्पो (oppo) मोबाईल, 01 नग एयर फोन, 01नग स्मार्ट वॉच, कुल कीमत 1.50 लाख का सामान बरामद हुआ। जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर कार्यवाही कर पृथक से इस्तगासा न्यायालय में पेश किया जा रहा है।