रायपुर में घर में चोरी… चोरी का माल बरामद…आरोपी गिरफ्तार….भेजा गया ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल !

रायपुर में घर में चोरी… चोरी का माल बरामद…आरोपी गिरफ्तार….भेजा गया ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल !

February 4, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 04 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया निपुर ताण्डी पति वासु ताण्डी उम्र 48 साल निवासी रामकुण्ड गोडपारा थाना आजाद चौक रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि घटना दिनांक 20 जनवरी 2025 की सुबह 07:00 बजे काम पर चली गयी थी, उसका पति कार श्रृंगार में नाईट में चौकीदारी डयूटी कर घर वापस आकर सो रहा था। मेरे बच्चे बंटी ताण्डी, रवि ताण्डी एवं राजा ताण्डी अपने-अपने काम पर चले गये थे।

मैं काम करके दोपहर 01:00 बजे घर वापस आयी तो देखी कि मेरा पति जिस कमरे में सोया था उसका संकली बाहर से बंद था। दूसरे कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, आलमारी का लॉक टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने का झुमका एवं सोने का सिक्का गायब था। जिसे कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर चोरी कर ले गया हैं। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी मोहित ध्रुव उर्फ बबलू पिता स्वर्गीय शंकर ध्रुव उम्र 25 साल निवासी बड़ा अशोक नगर बाजार पारा दुर्गा मंदिर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर से पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया हैं तथा चोरी किये झुमका एवं सोने का सिक्का कीमत 90,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 03 फरवरी 2025 के 15:00 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। जुर्म अजमानतीय होने से ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया हैं।