गौ तस्करों पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत 4 गौवंश मुक्त, 2 गिरफ्तार!

गौ तस्करों पर जशपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत 4 गौवंश मुक्त, 2 गिरफ्तार!

February 4, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर/ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकी उपर कछार जिला जशपुर पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति 04 नग गौ वंशों को बेरहमी से मारते पीटते हुए चौकी क्षेत्रांतर्गत नामिनी चौक से उड़ीसा की ओर ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल मुखबीर की सूचना की तस्दीक हेतु नामिनि चौक, आंगनबाड़ी स्कूल के पास पहुंचे, जहां पुलिस को देखकर दो आरोपी 04 नग गौ वंशों को छोड़कर भागने लगे, जिस पर चौकी उपर कछार पुलिस ने तत्काल घेरा बंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया।

पुलिस द्वारा आरोपियों से गौ वंशों के खरीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज के बारे मांग करने पर, आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 04नग गौवंश को सकुशल बरामद आरोपियों क्रमशः1. अरुण सिदार पिता चैतराम सिदार उम्र 31वर्ष,निवासी बरकसपाली, चौकी उपरकछार , थाना तपकरा, जिला जशपुर। 2. संतोष सिदार पिता मुना सिदार खान उम्र 25 वर्ष निवासी बरकसपाली, चौकी उपरकछार , थाना तपकरा, जिला जशपुर*के विरुद्ध 4,6,10 छ ग कृषक पशु परि. अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध जांच विवेचना में लिया गया।

आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।