थाना गोलबाजार क्षेत्र में पिस्टल से फायर करने वाले दो आरोपी गिफ्तार…घटना कारित करने के 12 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपियों को.

थाना गोलबाजार क्षेत्र में पिस्टल से फायर करने वाले दो आरोपी गिफ्तार…घटना कारित करने के 12 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपियों को.

February 10, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 10 फरवरी 2025 : दिनांक 09 फरवरी 2025 की रात्रि 12:30 बजे थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत गोलाबाजार स्थित मटका लाईन में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई थी। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 28/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर श्री अमरेश मिश्रा भापुसे, उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोतवाली अनुविभाग सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान तैफुद्दीन उर्फ टप्पू एवं मोह. कलीम के रूप में हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना-स्थल तथा उसके आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू एवं मोह. कलीम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।