पुराने विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी वारदात के चंद घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार… की गई कार्यवाही.

पुराने विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी वारदात के चंद घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार… की गई कार्यवाही.

February 10, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 10 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  प्रार्थी मुकेश साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रायवेट वाहन चलाने का कार्य करता है। दिनांक 09 फरवरी 2025 को विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू ने प्रार्थी को कार से जाते समय रूकवाया तथा पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी को अश्लील गाली-गलौच कर रहा था। प्रार्थी द्वारा गाली देने से मना करने पर विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू वहां से चला गया एवं प्रार्थी भी अपने घर चला गया। शाम करीबन 04:15 बजे विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू चाकू लेकर प्रार्थी के घर आया और प्रार्थी के भाई रवि साहू घर के बाहर खड़े होकर अश्लील गाली-गलौच करते हुये हाथ में चाकू लेकर बाहर निकलो आज जान से खत्म कर दूंगा कहकर वहां से चला गया। शाम करीबन 06.00 बजे प्रार्थी एवं इसका भाई रवि साहू दोनों विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू के घर गये तथा आवाज देकर विरेन्द्र पाण्डेय को बाहर बुलाकर चाकू लेकर हमारे घर क्यों आये थे ? कहने पर विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोंटू बहस करने लगा और घर के अंदर से चाकू लाकर प्रार्थी के भाई रवि को जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर चाकू से रवि साहू के पीठ में मार कर प्राणघातक हमला किया। बीच बचाव करने पर प्रार्थी को भी चाकू से मार कर चोट पहुंचाकर कर फरार हो गया। रवि साहू को उपचार कराने हेतु अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध कमांक 97/25 धारा 296,351 (3), 115 (2), 103 (1) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पूर्णिमा लामा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोन्टू को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा पुरानी विवाद को लेकर हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी विरेन्द्र पाण्डेय उर्फ मोन्टू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।