पुलिस की तत्परता : जशपुर में महिला के साथ दुष्कर्म…गिरफ्तार कर आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया सलाखों के पीछे…

पुलिस की तत्परता : जशपुर में महिला के साथ दुष्कर्म…गिरफ्तार कर आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया सलाखों के पीछे…

February 12, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर. 12 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10 फरवरी 2025 को चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 31 जनवरी 2025 को वह अपने घर में अपने छोटे बच्चे के साथ अकेली थी, उसका पति अपने माता-पिता के घर गया हुआ था। सुबह उसके देवर व देवरानी पीड़िता के घर घूमने आए और कहे कि वे सब भी अपने माता-पिता के घर जा रहे हैं और पीड़िता के छोटे बच्चे को गोद में लेकर पीड़िता के घर से चले गए। इसी दौरान सुबह करीब 10:00 बजे के लगभग गांव का ही आरोपी हरिराम पीड़िता को घर में अकेली देख, घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता महिला के साथ दुष्कर्म किया है।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना में आरोपी हरिराम उर्फ हरियर उम्र 35 वर्ष के विरुद्ध  बीएनएस की धारा,351(2),64,332(ख), के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया, आरोपी घटना कारित कर फरार था।

विवेचना के दौरान पुलिस आरोपी हरिहर राम की तलाश कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी हरिहर अपने ही गांव में छुपा है, पुलिस द्वारा तत्काल गांव में जाकर दबिश देते हुए आरोपी हरिहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 11 फरवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।