
थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही : अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार… कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
February 12, 2025आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब की गई है बरामद.
रेड कार्यवाही के दौरान लावारिश हालत में 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद एवं लगभग 1000 किलो महुआ लहान मिलने से मौके पर ही महुआ लहान को किया गया है नष्ट.
आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
जांजगीर-चांपा. 12 फरवरी 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर-चांपा द्वारा श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी शैलेन्द्र शास्त्री निवासी कटौद थाना नवागढ़ के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत 2000/₹ को बरामद किया गया है एवं 1000 kg लावारिश हालत में महुआ लहान मिलने से मौके पर ही नष्ट किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ एवं थाना नवागढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।