
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भारी मात्रा में शराब इकट्ठा करने वाले को रतनपुर पुलिस ने शराब के साथ किया गिरफ्तार…की गई बड़ी कार्यवाही.
February 13, 2025थाना रतनपुर जिला बिलासपुर द्वारा 280 पाव देशी प्लेन व अंग्रेजी शराब कुल 50.400 लीटर कीमत 27800/- रूपये को किया जप्त.
थाना रतनपुर में चुनाव के मद्देनजर शराब इकट्ठा वाले पर की गई बड़ी कार्यवाही.
गिरफ्तार आरोपी – संजू कुमार जगत पिता स्व. विक्रम सिंह जगत उम्र 30 वर्ष निवासी खोंदरा थाना सीपत, हाल मुकाम धौंरामुड़ा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.
बिलासपुर. 13 फरवरी 2025 : पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही करने व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शराब बांटने वालों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब, गाँजा, नशीली दवाई बिक्री करने वालों व चुनाव प्रचार में अवैध रूप से शराब बांटने वालों के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया है।
दिनाँक 12 फरवरी 2025 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम धौंरामुड़ा का रहने वाला संजू कुमार जगत अपने घर में ऑगन के पास पंचायत चुनाव हेतु भारी मात्रा में शराब इकट्ठा करके रखा है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी, ग्राम धौंरामुड़ा निवासी संजू कुमार जगत के घर के आँगन से देशी प्लेन शराब व अंग्रेजी शराब रखे हुये मिला। जिसके कब्जे से 215 पाव देशी प्लेन शराब कुल 38.700 लीटर व 65 पाव अंग्रेजी शराब कुल 11.700 लीटर कुल कीमत 27800/- रूपये को जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। आरोपी संजू कुमार जगत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक महेन्द्र नेताम, आरक्षक सुदर्शन मरकाम का विशेष योगदान रहा है।