जमीन सौदे के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी : जमीन बेची दो बार, 22 लाख लेकर फरार, पुलिस ने तीनों भाइयों को किया गिरफ्तार !

जमीन सौदे के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी : जमीन बेची दो बार, 22 लाख लेकर फरार, पुलिस ने तीनों भाइयों को किया गिरफ्तार !

February 23, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

बलौदाबाजार-भाटापारा. 23 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  प्रार्थी संतोष कुमार ताम्रकार निवासी वार्ड क्रमांक 05 लवन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी कन्हैयालाल साहू, कन्हाई लाल एवं पदुमलाल साहू से लवन-अहिल्दा मार्ग में स्थित भूमि को खरीदने के लिए प्रार्थी द्वारा 76 लाख रूपये में इकरारनामा किया गया था तथा प्रार्थी द्वारा कुल 10 लाख रुपए बयाना राशि के रूप में कन्हई लाल साहू के नाम से चेक दिया गया। इसके बाद दिनांक 24 नवंबर 2023 को आरोपियों को प्रार्थी द्वारा 12 लाख रुपए दिया गया। इस प्रकार जमीन खरीदने हेतु प्रार्थी द्वारा आरोपियों को कुल 22 लाख रुपए रकम दिया गया है। जमीन की रजिस्ट्री जून 2024 निर्धारित किया गया, किंतु आरोपियों द्वारा जमीन का रजिस्ट्री कराने में टालमटोल किया जा रहा था।

प्रार्थी द्वारा अपने स्तर पर पता करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा दिनांक 03 जनवरी 2025 को उक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्तियों को बिक्री कर दिया गया है। इसके बाद प्रार्थी द्वारा अपने एडवांस में दिया गया 22 लाख रुपए वापस मांगा गया, तो आरोपियों द्वारा पैसा वापस देने से मना कर दिया गया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी को कृषि भूमि बिक्री के नाम पर इकरारनामा कर 22 लाख रुपए एडवांस लेने के बाद भी उक्त जमीन प्रार्थी के नाम रजिस्ट्री ना कर किसी और को बेच दिया गया है तथा प्रार्थी द्वारा दिया गया एडवांस राशि 22 लाख रुपए को छल कपट कर धोखाधड़ी करते हुए आरोपियों द्वारा हड़प लिया गया है।

इस रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 90/2025 धारा 318(4),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल तीनों आरोपी भाइयों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी से जमीन बिक्री करने के नाम पर एडवांस के रूप में 22 लाख रुपए रकम लेना तथा उक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्तियों को बेचकर प्रार्थी से जमीन खरीदी बिक्री के नाम पर एडवांस में लिए गए राशि को वापस ना कर हड़प लेना स्वीकार किया गया। प्रकरण में तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।