
कसडोल : किराना दुकान में घुसे बदमाश, मारपीट कर ब्लेड से किया हमला, पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार !
February 25, 2025आरोपियों के विरूद्ध थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 130/2025 धारा 296,351(3),115(2),3(5),118(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर की जा रही विवेचना.
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के छः घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को लिया गया हिरासत में
आरोपियों के नाम – 1. लक्ष्य उर्फ लक्की साहू उम्र 21 साल निवासी महामाया पारा कसडोल थाना कसडोल, 2. सूरज उर्फ छोटू साहू उम्र 19 वर्ष निवासी महामाया पारा कसडोल थाना कसडोल.
बलौदाबाजार-भाटापारा. 25 फरवरी 2025 : प्रार्थी गुलशन साहू निवासी चांटीपाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी सिरपुर रोड कसडोल में किराने की दुकान है, जिसमें वह और उसके पिताजी दोनों बैठते हैं। दिनांक 24 फरवरी 2025 को सुबह करीबन 08:15 बजे आरोपी उसकी दुकान में आए एवं प्रार्थी को अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए, दुकान को जला देने की धमकी दिए तथा आरोपियों द्वारा मारपीट करते हुए अपने हाथ में रखे ब्लेड से प्रार्थी के हाथ की कलाई में मार कर गंभीर चोट पहुंचाए हैं।
इसकी रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 130/2025 धारा 296,351(3),115(2),3(5),118(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एक राय होकर प्रार्थी की दुकान में जाकर उसके साथ गाली-गलौज कर, उसे जान से मारने की धमकी देते हुए ब्लेड मार कर प्रार्थी को गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। प्रकरण में तीनों आरोपियों को दिनांक 24 फरवरी 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।