नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का कड़ा प्रहार : 120 नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस का बड़ा खुलासा.

नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का कड़ा प्रहार : 120 नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस का बड़ा खुलासा.

February 25, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

रायपुर. 25 फरवरी 2025 : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 25 फरवरी 2025 को थाना गोबरानवापारा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम तर्री स्थित शासकीय महाविद्यालय के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोबरानवापारा के नेतृत्व में थाना गोबरानवापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विकास चक्रधारी निवासी गोबरानवापारा का होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrazepam रखा होना पाया गया, विकास चक्रधारी से उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।