सिरगिट्टी पुलिस को ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान के अंतर्गत सरप्राइज चेकिंग के दौरान मिली सफलता : रास्ते में धारदार चाकू लहराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार.

सिरगिट्टी पुलिस को ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान के अंतर्गत सरप्राइज चेकिंग के दौरान मिली सफलता : रास्ते में धारदार चाकू लहराने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार.

February 26, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

बिलासपुर. 26 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले में ऑपरेशन प्रहार अभियान के अंतर्गत शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने हेतु लगातार सरप्राइज़ चेकिंग के निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक रजनीश सिंह द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखकर संदिग्धों की सरप्राइज चेकिंग की जा रही थी।

इसी क्रम में दिनांक 26 फरवरी 2025 को चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा, काली मंदिर के सामने मन्नाडोल रोड के पास घेराबंदी कर पकड़े जाने पर उस आरोपी के कब्जे से एक चापड़ नुमा चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।