सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : लोन के नाम पर धोखा! मोबाइल नंबर और एटीएम का इस्तेमाल कर मौसेरे भाई ने उड़ाए 1 लाख, गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : लोन के नाम पर धोखा! मोबाइल नंबर और एटीएम का इस्तेमाल कर मौसेरे भाई ने उड़ाए 1 लाख, गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

February 28, 2025 Off By Samdarshi News

अंबिकापुर. 28 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सत्यनारायण चौहान साकिन अमदला थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2025 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी के मौसी का लड़का परमात्मा कुमार जो गांव में किराने का दुकान चलाता है, उसका घर प्रार्थी के घर के बगल में है। प्रार्थी अपने मौसेरे भाई परमात्मा कुमार को 30 हजार रूपये की आवश्यकता होना बता कर बैंक से लोन दिलाने की बात बोला था, तब परमात्मा कुमार द्वारा आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज की मांग की गई, जो दस्तावेज लेकर प्रार्थी अपने मौसेरे भाई के साथ भारत फाईनेंस इन्डसइंड बैंक शाखा लखनपुर के कर्मचारी के पास आया, जो बैंक कर्मचारी द्वारा ऑनलाईन लोन फार्म भरवा कर खाता खोलने की जानकारी दिए एवं 01 लाख रुपये लोन पास होने की बात बताये।

उसी समय प्रार्थी का मोबाईल खराब होने से अपना खाता में लिंक मोबाइल नंबर को परमात्मा को चलाने के लिए दे दिया था। बाद में परमात्मा कुमार द्वारा प्रार्थी को सिविल खराब होने की बात बता कर लोन स्वीकृत नहीं होना बताया गया, दो तीन माह पूर्व लखनपुर भारत फाईनेंस इन्डसइंड बैंक शाखा लखनपुर के अधिकारी प्रार्थी के घर आये और 01 लाख रुपये का बैंक लोन होने एवं किश्त नहीं पटने की जानकारी दिए, तब प्रार्थी को अपने मौसेरे भाई परमात्मा के उपर शक हुआ तब उसके पास जाकर उससे पूछा तो वह बैंक लोन स्वीकृत करा कर बैंक खाते से सम्बंधित सिम का उपयोग कर एवं खाते के एटीएम से पैसा निकाल कर उपयोग कर लेना एवं लोन की रकम नहीं पटाना बताया हैं। परमात्मा कुमार अब पैसा वापस नहीं कर रहा हैं ना ही लोन पटा रहा हैं। प्रार्थी का मौसेरा भाई परमात्मा प्रार्थी को धोखे में रखकर 01 लाख रुपये का लोन निकलवा कर उपयोग कर लिया हैं, पूर्व में भी परमात्मा कुमार 40 हजार रुपये का बैंक लोन प्रार्थी के नाम से करवा कर बिना प्रार्थी को बताये उक्त रकम की भी निकासी किया था साथ में 40 हजार रुपये का लोन का किश्त पटा दिया था, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 47/25 धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी परमात्मा कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम परमात्मा कुमार आत्मज शिवचरण उम्र 24 वर्ष साकिन अमदला थाना लखनपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अपने मौसेरे भाई प्रार्थी सत्यनारायण चौहान के नाम से 01 लाख रुपये का बैंक लोन स्वीकृत कराकर उसके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर एवं बैंक एटीएम से कुल 94 हजार रुपये की निकासी करना बताया। जो 10 हजार रुपये नगद बरामद कराया एवं शेष रकम खाने-पीने घूमने में खर्च होना बताया हैं। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सम्बंधित बैंक खाते का ए.टी.एम कार्ड जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं।

Advertisements