किसानों के लिए खुशखबरी! जशपुर की 24 सहकारी समितियों में नई सुविधाओं की हुई घोषणा : अब मिलेगा किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण, फसल बीमा और डिजिटल सेवाओं की सुविधा

किसानों के लिए खुशखबरी! जशपुर की 24 सहकारी समितियों में नई सुविधाओं की हुई घोषणा : अब मिलेगा किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण, फसल बीमा और डिजिटल सेवाओं की सुविधा

March 1, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

जशपुर 1 मार्च 2025/ अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेण्डर अनुसार सभी सहकारी समितियों में हुआ कार्यक्रमों के आयोजन की शुरूआत, वर्ष भर होंगे समितियों व पंचायतों में गतिविधियों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अंतर्गत कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा जिला सहकारी विकास समिति (DCDC) जिला जशपुर के बैठक में केन्द्र सरकार की सहकार से समृद्धि परिकल्पना के तहत् वार्षिक कैलेण्डर जारी कर प्रतिमाह समितियों तथा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम / गतिविधियां के आयोजन का निर्देश दिया गया था।

जिसके तहत् 28 फरवरी 25 को जिले की सभी 24 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में “पैक्स के मॉडल बायलाज का वाचन एवं पैक्स पुनर्गठन पर चर्चा” कार्यक्रम आयोजित कर किसानों के समक्ष मॉडल बायलाज का वाचन किया गया तथा जिले में छ.ग. शासन की पुनर्गठन योजना के तहत् नवीन प्रस्तावित 20 समितियों के पुनर्गठन की जानकारी दी गयी।

उक्त कार्यक्रम में समितियों में किसानों को सदस्य बनाने हेतु निर्धारित प्रक्रिया से अवगत कराते हुए समितियों द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे शून्य प्रतिशत ब्याज पर केसीसी ऋण वितरण, गौपालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन हेतु ऋण वितरण, उद्यानिकी हेतु ऋण वितरण, की सुविधा, फसल बीमा कराने की सुविधा, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सुविधा, गैस रिफलिंग की सुविधा, कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) के माध्यम से दी जाने वाली विविध सुविधाएं (मोबाईल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, आधार कार्ड, पैन कार्ड बनाना, ऑनलाईन पैसा ट्रांसफर करना, खाता खोलने संबंधी ऑनलाईन कार्य, बस व ट्रेन के ऑनलाईन टिकट बुकिंग करना, बी-1, खसरा नक्शा निकालना आदि समस्त ऑनलाईन कार्य) समितियों में ही उपलब्ध कराने, माइक्रो ए.टी.एम. द्वारा 10000 रू. तक नगद आहरण की सुविधा, रासायनिक खाद एवं बीज वितरण की सुविधा, जन औषधि केन्द्रों का निर्माण कर कम कीमतों में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराना, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली का समर्थन मूल्य में खरीदी की सुविधा, समितियों के कम्प्युटरीकरण द्वारा किसानों के उक्त कार्यों में सुगमता एवं पारदर्शिता लाना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।

इसके साथ-साथ जिले की बड़ी समितियों को चिन्हांकित कर उनके उपार्जन केन्द्रों को नवीन समितियों के रूप में पुनर्गठित करने की प्रस्तावित पुनर्गठन योजना की भी जानकारी समिति क्षेत्र के किसानों को दी गयी। उक्त कार्यक्रम हेतु जिले के किसान , सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।