नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन : कुनकुरी में जशपुर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित !

नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन : कुनकुरी में जशपुर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित !

March 1, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

कुनकुरी/जशपुर. 01 मार्च 2025 : नेहरू युवा केंद्र जशपुर द्वारा दिनांक 28 फरवरी को कुनकुरी के मिनी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जशपुर के आठ ब्लॉक से प्रतिभागी खिलाड़ी गण सम्मिलित हुए। इस आयोजन में कबड्डी रस्साकशी, तवा फेंक, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस आदि स्पर्धाएं कराई गई। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, तवा फेंक और रस्साकशी एवं बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़, गोला फेंक और कबड्डी के खेल हुए जिसमें जशपुर ब्लॉक से रस्साकशी की टीम विजेता रही, साथ ही जशपुर की खिलाड़ी ऐश्वर्या ख़ेस ने तवा फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, कबड्डी में जशपुर ब्लॉक की टीम उपविजेता रही एवं विजेता फरसाबहार की टीम रही। गोला फेंक में प्रथम स्थान कुनकुरी ब्लॉक के पंकज कुमार ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर जशपुर ब्लॉक के विश्वनाथ तिग्गा रहे। 400 मीटर रिले रेस में कुनकुरी ब्लॉक प्रथम रहा, 100 मीटर दौड़ में कुनकुरी ब्लॉक प्रथम रहा।

सभी विजेता खिलाड़ियों को माननीय अतिथि श्री विनायक साय प्राचार्य शासकीय बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी के द्वारा प्रमाण-पत्र, ट्रॉफी और मेडल पहना कर पुरस्कृत किया गया। माननीय मुख्य अतिथि के हाथों से विजेता खिलाड़ियों की ग्रुप को स्पोर्ट्स किट भी प्रदान किया गया। स्पोर्ट्स किट में 10 भारत के समान है जो उनके खेल को आगे बढ़ाने में सहायता करेंगे, यह स्पोर्ट्स किट नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवाओं के खेल को आगे बढ़ाने के लिए दिया गया है।