साइबर ठगों की कड़ी घेराबंदी : म्यूल अकाउंट से ठगी का खेल, रायगढ़ पुलिस ने 6 म्यूल खाताधारकों को किया गिरफ्तार, 1.52 करोड़ के लेनदेन का खुलासा,भेजा गया रिमांड पर.

साइबर ठगों की कड़ी घेराबंदी : म्यूल अकाउंट से ठगी का खेल, रायगढ़ पुलिस ने 6 म्यूल खाताधारकों को किया गिरफ्तार, 1.52 करोड़ के लेनदेन का खुलासा,भेजा गया रिमांड पर.

March 2, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

रायगढ़. 02 मार्च 2025 : रायगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे म्यूल खातों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई। चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पुलिस मुख्यालय रायपुर की तकनीकी सेल एवं साइबर अपराध समन्वय केंद्र के “समन्वय” पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों द्वारा ठगी से प्राप्त रकम के लेन-देन के लिए विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इन खातों की जांच में रायगढ़ के कई बैंक शाखाओं में करीब 1.52 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेन-देन सामने आया था। पुलिस मुख्यालय रायपुर की तकनीकी सेल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर चक्रधरनगर पुलिस ने 03 फरवरी को 59 बैंक खाताधारकों और अन्य संबंधितों के खिलाफ अपराध क्रमांक 58/2025 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस के तहत धोखाधड़ी और संगठित अपराध का मामला दर्ज किया। अपराध विवेचना में चक्रधरनगर पुलिस ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा था, जिन्होंने स्वीकार किया कि वे कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते ठगों को उपलब्ध कराते थे।

ये आरोपी अपने खाता में कमीशन प्राप्त कर अपने बैंक खाते साइबर ठगों को सौंप देते थे, जिनका उपयोग धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को ट्रांसफर करने, निकालने और सफेद करने में किया जाता था।

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से साइबर ठगी में शामिल म्यूल खाताधारकों पर दबाव बढ़ गया है, और आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहने की संभावना है। संपूर्ण कार्यवाही में डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, टीआई प्रशांत राव, एएसआई नंद कुमार सारथी के साथ साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक खाते को किसी अन्य के कहने पर ठगों को सौंपता है, तो वह भी अपराध में भागीदार माना जाएगा और उसके खिलाफ धोखाधड़ी, संगठित अपराध और आईटी एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाती है, रायगढ़ पुलिस सहित कई जिलों में अब तक कई म्यूल अकाउंट होल्डर्स को गिरफ्तार किया है और आगे भी ऐसी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

अपने बैंक खाते की जानकारी गुप्त रखें और किसी अनजान व्यक्ति को न दें.

लालच में आकर अपने खाते का उपयोग साइबर ठगों को सौंपने से बचें.

अगर कोई संदिग्ध लेन-देन हो रहा है तो तुरंत पुलिस और साइबर सेल को सूचना दें.

बैंक खाते का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी.