शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

January 30, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी को जगदलपुर स्थित संभागायुक्त कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कमिश्नर कार्यालय में उप संभागायुक्त श्रीमती माधुरी सोम ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के चित्र में माल्यार्पण किया। यहां उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्टोरेट स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल रावटे सहित उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी के विचारों और कार्यों का स्मरण करते हुए सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ ली।