
संत रामेश्वर गहिरा गुरुजी शासकीय महाविद्यालय बगीचा में सम्मान समारोह एवं वार्षिक उत्सव संपन्न : “बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर” बने पंकज यादव और मीना नागेश
March 3, 2025छात्रों ने दिखाया टैलेंट, प्रो. विजय रक्षित बोले – “ईमानदारी से मेहनत करें, सफलता मिलेगी!”
जशपुर, 3 मार्च 2025/ बगीचा ब्लॉक के शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरुजी महाविद्यालय बगीचा में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था इस अवसर पर कई सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एन ई एस महाविद्यालय जशपुर के सेवानिवृत प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विजय रक्षित उपस्थित हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उत्सव का श्री गणेश किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. डांस गाने खेल द्वारा कार्यक्रम को और अधिक रोचक एवं स्मरणीय बनाया गया.
महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ राजीव रंजन तिग्गा ने मुख्य अतिथि डॉ. रक्षित का एक संक्षिप्त परिचय दिया. उन्होंने बताया कि जिले के एकमात्र प्रोफेसर डॉक्टर रक्षित के पद चिंन्हो पर हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए. तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर विजय रक्षित ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया उन्होंने कहा ईमानदारी से मेहनत करें तथा छोटे-बड़े सभी कार्यों में अपना समर्पण दिखाएं मंजिल जरूर मिलेगी.
उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि भविष्य में जब भी उन्हें उनकी जरूरत पड़े वे सदैव तैयार रहेंगे. डॉ रक्षित के ओजस्वी वक्तव्य ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में ज्ञान एवं ऊर्जा का संचार किया है.. इसी कार्यक्रम के दौरान बी ए तृतीय वर्ष के छात्र पंकज यादव तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मीना नागेश को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2024 -25 के ख़िताब से नवाजा गया. इसके पश्चात एन एस एस के विशेष शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
सम्मान कार्यक्रम में बीए तृतीय वर्ष के छात्र डोलचंद गुप्ता को मिस्टर फेयरवेल तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति यादव को मिस फेयरवेल के उपाधि से सम्मानित किया गया. इसके पश्चात एन एस एस लीडर पंकज यादव ने अपना अनुभव साझा किया. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शरद कुमार नेताम ने मुख्य अतिथि एवं सभी के प्रति आभार प्रकट किया.
मंच का संचालन बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र श्यामाचारण एवं संतोष यादव के द्वारा किया गया. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में द्वितीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की विशेष भूमिका रही. इस पूरे कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक प्रवीण मिंज, डॉक्टर रश्मि प्रिया टोप्पो, सुश्री करुणा खलखो, सुश्री आस्था तिर्की, सुश्री पूजा सिंह, सुश्री अंकिता तिर्की, दिव्याकांत कश्यप, संजय पांडे, रिंकू कुजूर, श्रीमती गीतांजलि शर्मा, सुरेंद्र पैकरा, जगजीवन राम, सुशील भगत, श्रीमती ललिता उपस्थित रहे.