छत्तीसगढ़ पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता : सूरजपुर पुलिस के खिलाड़ियों की जबरदस्त सफलता, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जलवा, डीआईजी व एसएसपी ने किया सम्मानित.

छत्तीसगढ़ पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता : सूरजपुर पुलिस के खिलाड़ियों की जबरदस्त सफलता, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जलवा, डीआईजी व एसएसपी ने किया सम्मानित.

March 6, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

सूरजपुर. 06 मार्च 2025 : विगत दिनों रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया जिसमें सूरजपुर पुलिस के अधिकारी व जवानों ने टेबल टेनिस, हॉकी, खो-खो, फुटबाल व दौड़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।  पुलिस के इन खिलाड़ियों को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने जीत की बधाई दी तथा पूरी टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

बुधवार 05 मार्च 2025 को राज्य स्तरीय खेलकूद में सम्मिलित प्रतिभागियों की टीम जिला पुलिस कार्यालय पहुंची जहां डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने इन्हें जीत की बधाई देते हुए कहा कि जीवन में खेल का विशेष महत्व है। खेलकूद हमें अनुशासित और एकजुट रहना सिखाता है, व्यस्त दिनचर्या में खेलकूद मानसिक स्ट्रेस को दूर करता है तथा शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ देता है। खिलाड़ियों को सेवा के साथ-साथ खेल के प्रति निरंतरता बनाए रखने और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी करने हेतु कहा गया।