28 अगस्त को चोरी हुई स्कूटी का खुला राज! पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा, ₹40,000 की स्कूटी बरामद

28 अगस्त को चोरी हुई स्कूटी का खुला राज! पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा, ₹40,000 की स्कूटी बरामद

March 7, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया स्कूटी कुल किमती 40000/- हजार रुपये किया गया बरामद

अम्बिकापुर, 7 मार्च 2025/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बिजेंद्र प्रसाद पैकरा साकिन भिट्टी खुर्द थाना अम्बिकापुर द्वारा दिनाक 05/03/25 को थाना गांधीनगर आकर रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 28/08/24 को प्रार्थी पटपरिया रोड़ में अपने मेस्ट्रो स्कूटी क्रमांक सीजी/15/डीएफ/0859 को खड़ा कर सामान लेने चला गया था, कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मेस्ट्रो स्कूटी खड़े किये स्थान पर नही था, आस पास पता तलास किये जो स्कूटी का पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के मेस्ट्रो स्कूटी कमांक सीजी/15/डीएफ/0859 को चोरी कर ले गया है, मामले में प्रार्थी के रिर्पोट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 162/2025 धारा 303(2) बी. एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर माल मुलजीम का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश संदेही दिनेश केरकेट्टा को पकड़कर पुछताछ किया गया व नाम पता पुछने पर अपना नाम दिनेश केरकेट्टा आत्मज बहाल केरकेट्टा उम्र 30 साल साकिन लालमाटी थाना अम्बिकापुर का होना बताया, संदेही से घटना के सम्बन्ध में पुछताछ करने पर घटना दिनांक को प्रार्थी का स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया स्कूटी बरामद किया गया हैं, आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक अजय मिश्रा, घनश्याम देवांगन,ऋषभ सिंह, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।