
शराब विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर घातक हमला करने वाला आरोपी हिरासत में
March 7, 2025आरोपी दुर्गेश कुमार यदू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम केंवतरा थाना खरोरा जिला रायपुर द्वारा शराब के पौवा से सिर, गाल आदि में प्राण घातक वारकर गंभीर रूप से पहुंचाया गया चोंट
बलौदाबाज़र-भाटापारा, 7 मार्च 2025/ प्रार्थी खिलेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष निवासी दुलदुला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05.03.2025 को प्रार्थी शराब खरीदने गया था जहां काउंटर पर आरोपी दुर्गेश यदू भी शराब लेने के लिए खडा था, इसी काउंटर पर एक और व्यक्ति आहत भूपेश टंडन शराब ले रहा था, कि इसी बीच शराब लेने की बात पर वाद विवाद होकर दुर्गेश यदू द्वारा जान से मारने की नियत से अपने हाथ में रखे देसी शराब के पौवा से प्राण घातक हमला करते हुए भूपेंद्र टंडन के ऊपर दो-तीन बार वार किया गया, जिससे उसके सिर, बायें कनपटी एवं गाल में गंभीर चोट लगकर खून निकला है।
रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 109 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में थाना सिमगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दुर्गेश कुमार यदू को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा शराब लेने की बात पर वाद विवाद होकर घायल भूपेंद्र टंडन के ऊपर शराब के पौवा से जान से मारने की धमकी देते हुए प्राण घातक वार करना स्वीकार किया गया है। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 06.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।