580 लीटर डीजल चोरी का मामला : सरगुजा पुलिस ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

580 लीटर डीजल चोरी का मामला : सरगुजा पुलिस ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

March 9, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

अंबिकापुर. 09 मार्च 2025 : सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में / मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सजाद अंसारी साकिन छतवा चैनपुर जिला पलामू झारखण्ड द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2024 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी पेशे से ड्राइवर हैं और बिलासपुर निवासी पंकज गाँधी का ट्रक क्रमांक सीजी/13/एएफ/1522 का चालक है। घटना दिनांक 13 दिसंबर 2024 को प्रार्थी अमेरा खदान में कोयला लोड करवाने हेतु अपना ट्रक लेकर अंदर गया और अपने ट्रक का कांटा कराकर नम्बरी कराया, इसके साथ-साथ में पंकज गाँधी के 06 अन्य ट्रक चालक भी अपने ट्रको को खदान में कोयला लोड करने हेतु अंदर जाकर ट्रक का कांटा कराकर नम्बरी कराये थे।

ट्रांसपोर्टर द्वारा अगले दिन कोयला लोड होने की बात बताने पर प्रार्थी एवं उसके अन्य 06 ट्रक के चालक साथी अपने अपने ट्रकों को कांटा एवं बैरियर के बीच खड़ा कर खाना पीना खाकर सो गये। देर रात आवाज़ आने पर प्रार्थी उठकर ट्रक के साइड गिलास से देखा तो तो कुछ लोग प्रार्थी के ट्रक से डीजल टंकी का लॉक तोड़कर डीजल की चोरी कर रहे थे। प्रार्थी डर से नीचे नहीं उतरा, सुबह होने पर प्रार्थी एवं अन्य 06 ट्रक चालक उठकर देखे तो सभी ट्रक का डीजल टंकी का लॉक टुटा हुआ था। प्रार्थी के ट्रक से लगभग 80 लीटर डीजल चोरी हुआ था, इसके साथ ही अन्य सभी ट्रक से कुल 580 लीटर डीजल की चोरी किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 306/24 धारा 303(2), 309(4), 310 (2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, पूर्व में पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी डाकेश्वर उर्फ सोनू,  विशाल प्रजापति, ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

विवेचना के दौरान गिरफ़्तार आरोपियों के मेमोरण्डम कथन अनुसार घटना में शामिल आरोपी नन्द कुमार यादव उर्फ झण्डू, तरूण कुमार उर्फ निक्कू, अजीत कुमार उर्फ भज्जू, तुलेश्वर उर्फ गोई को पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर हिरासत में लेकर पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) नन्द कुमार यादव उर्फ झण्डू आत्मज अमेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष साकिन पुहपुटरा चिलबिल पारा, (02) तरूण कुमार उर्फ निक्कू, आत्मज रामाशंकर उम्र 21 वर्ष साकिन पुहपुटरा, (03) अजीत कुमार उर्फ भज्जू आत्मज जगतराम उम्र 20 वर्ष सस्किन पुहपुटरा चिलबिलपारा, (04) तुलेश्वर उर्फ गोई आत्मज मनबोध राम उम्र 20 वर्ष साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक को पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिल कर घटना-स्थल जाकर प्रार्थी के ट्रक एवं अन्य 06 ट्रकों से डीजल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड, पाइप एवं डीजल चोरी किया गया डब्बा जप्त किया गया हैं।