ऑपरेशन ‘आघात’ का असर : पुलिस ने किया पीछा, शराब तस्कर ने चलती गाड़ी से लगाई छलांग, पिक-अप सहित 10 लीटर शराब बरामद, आरोपी फरार, आबकारी एक्ट में मामला दर्ज !

ऑपरेशन ‘आघात’ का असर : पुलिस ने किया पीछा, शराब तस्कर ने चलती गाड़ी से लगाई छलांग, पिक-अप सहित 10 लीटर शराब बरामद, आरोपी फरार, आबकारी एक्ट में मामला दर्ज !

March 10, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

जशपुर. 10 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09 मार्च 2025 को थाना प्रभारी लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पिक-अप वाहन जे.एच.01एफ.क्यू.0524 में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब को रखकर विक्रय करने के उद्देश्य से ग्राम बड़ाबनई तरफ से पिल्खी की ओर आ रहा है।  इस सूचना पर तत्काल थाना लोदाम से पुलिस स्टॉफ रेड कार्यवाही हेतु जुरतेला की ओर रवाना हुये।

पिक-अप वाहन का चालक पुलिस वाहन को देख कर अपनी गाड़ी को रिवर्स कर जुरतेला की ओर तेज गति से भागने लगा, उक्त पिक-अप वाहन का काफी दूर तक पीछा करने पर उसका चालक दबाव में आकर चलती वाहन से वाहन की चाबी को निकाल कर कूद गया एवं वाहन एक सूखा तालाब में जाकर गिर गया। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखने पर उक्त वाहन के ड्राईवर सीट के पीछे 10 लीटर अवैध शराब मिलने पर मय पिक-अप वाहन के जप्त कर थाना लाया गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना लोदाम में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।