कुनकुरी पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न : होली और रमजान को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

कुनकुरी पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न : होली और रमजान को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

March 11, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

कुनकुरी, 11 मार्च 2025 : आगामी होली पर्व और रमजान के मद्देनजर मंगलवार को कुनकुरी पुलिस थाना में शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी विनोद कुमार मण्डावी ने की, जिसमें नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, नगर के गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में शहर में सौहार्द, कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने पर गहन चर्चा की गई। आगामी होली के दिन शुक्रवार (जुम्मा) होने के कारण विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत पर जोर दिया गया।

सौहार्द और समन्वय से त्योहार मनाने की अपील

बैठक में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए एसडीओपी विनोद कुमार मण्डावी ने कहा कि होली और रमजान दोनों ही समुदायों के लिए महत्वपूर्ण पर्व हैं, अतः सभी को सौहार्द और समन्वय बनाकर त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने कहा, – “त्योहार हमें जोड़ते हैं, न कि विभाजन का कारण बनते हैं। हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि हमारी खुशियां किसी और के लिए परेशानी का कारण न बनें।”

उन्होंने होली के दिन सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर सख्त निर्देश दिए। नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी, और जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरों और पुलिस पेट्रोलिंग के जरिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।

थाना प्रभारी का संदेश – सभी धर्मों का करें सम्मान

नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने कहा कि सभी धर्मों और पर्वों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, – “हम चाहे किसी भी धर्म या समुदाय से हों, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पर्वों से किसी अन्य धर्म या संप्रदाय की आस्था को ठेस न पहुंचे। त्योहार तभी सार्थक होते हैं, जब वे भाईचारे और प्रेम का संदेश दें।” उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि अगर किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके।

शहर के गणमान्य नागरिकों की सहभागिता

बैठक में नगर के प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी व्यक्तित्वों ने भी अपने विचार साझा किए। उपस्थित गणमान्य नागरिकों में राधेश्याम जिंदल, विष्णु नारायण जोशी, अमन शर्मा, सेराज राही, ताहीर अली, पीन्टू, मुरारी गुप्ता, राजेश ताम्रकार, रवि जैन, अनीमानंद एक्का, अभिनंद खलखो सहित नगर पार्षदगण, व्यापारी संघ के प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। सभी नागरिकों ने शहर में आपसी सद्भाव बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया।

प्रमुख निर्णय एवं दिशा-निर्देश

  • शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती होगी।
  • यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील, नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति न देने की चेतावनी।
  • अफवाहों से बचने की सलाह, किसी भी गलत सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का अनुरोध।
  • सीसीटीवी कैमरों एवं पुलिस पेट्रोलिंग से निगरानी, असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर।
  • धार्मिक आस्था और मान्यताओं का सम्मान करते हुए पर्व मनाने की अपील, जिससे नगर में शांति एवं सौहार्द बना रहे।