रायपुर अपराध :टाटीबंध चेकिंग पॉइंट पर इनोवा कार से पकड़े गए 1.66 करोड़ रुपये, सीट के नीचे बना था गुप्त लॉकर, दो आरोपी गिरफ्तार !

रायपुर अपराध :टाटीबंध चेकिंग पॉइंट पर इनोवा कार से पकड़े गए 1.66 करोड़ रुपये, सीट के नीचे बना था गुप्त लॉकर, दो आरोपी गिरफ्तार !

March 12, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

रायपुर. 12 मार्च 2025 : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रति दिवस वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 12 मार्च 2025 को थाना आमानाका के द्वारा टाटीबंध थाना के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी, वाहन चेकिंग के दौरान सभी वाहन के डिक्की को चेक किया जा रहा था। वाहन इनोवा क्रिस्टा क्रमांक 23-BH-8886J को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुये थे।

जिनसे पूछताछ पर नागपुर जाना बताये और पूछताछ करने पर घबराने लगे। वाहन के पीछे डिक्की को चेक करवाने से मना करने लगे, तब शंका होने पर वाहन के‍ पीछे डिक्की को अच्छी तरीके से चेक किया गया, जिसमें सीट के नीचे एक पृथक से लॉकर बनाया गया था जिसे खुलवाने पर लॉकर में भारी मात्रा में पैसा रखा हुआ मिला। जिस सबंध में थाना प्रभारी आमानाका द्वारा तत्काल जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, दोनों व्यक्तियों से उक्त रूपये के सबंध में पूछताछ किया गया, जो सही जवाब नहीं दे पाये। वाहन एंव आरोपी तथा पैसों को समक्ष गवाहों के जप्त किया, पैसो की गिनती की गई जो 1,66,99,900/- रूपये होना पाया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 106 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है।

01. श्रीकांत सिंह पिता राधेश्याम सिंह उम्र 24 साल निवासी जरेलिया थाना नांहशील जिला मथुरा उत्तर प्रदेश.

02. विनोद कुशवाहा पिता जैनी प्रसाद उम्र 40 साल निवासी सेवला सरांय थाना सदर जिला आगरा उत्तर प्रदेश.