सीएम के दौरे से पहले जशपुर प्रशासन मुस्तैद! कलेक्टर ने आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आयोजकों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी

सीएम के दौरे से पहले जशपुर प्रशासन मुस्तैद! कलेक्टर ने आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आयोजकों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी

March 13, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

जशपुर, 13 मार्च 2025/ जशपुर जिला मुख्यालय में 16 मार्च को होने वाले आगामी प्रवास को लेकर तैयारियां तीव्र कर दी गयी हैं। जिसमें आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने हेतु कलेक्टर रोहित व्यास ने कार्यक्रम स्थलों का मुआयना किया। जिसमें उन्होंने शासकीय स्वामी आत्मानन्द बालक उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होने वाले नगर पालिका के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया। जहां उन्होंने बच्चों की परीक्षाओं के कारण कक्षों को प्रभावित ना करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नगर पालिका के अधिकारियों से सुरक्षा संबंधित तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण के लिए न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के लिए आयोजकों से चर्चा कर सुरक्षा संबंधित सभी इंतेजाम करवाने के निर्देश दिए। सोनी समाज के सामाजिक सम्मेलन के लिए समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात कर कलेक्टर ने सुरक्षा एवं व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम ओंकार यादव, सीएमओ नगर पालिका योगेश्वर उपाध्याय, नायब तहसीलदार राजेश यादव, रोहित गुप्ता सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।